Tuesday, February 19, 2013

बदलती ज़िन्दगी

वक़्त बदलता , ज़िन्दगी बदलती
बदलती ज़िन्दगी के साथ किस्मत बदलती
वक़्त ने भरोसा दिलाया इस किस्मत पर
किस्मत ने भरोसा दिलाया इस ज़िन्दगी पर
ज़िन्दगी ने भरोसा दिलाया उस अनजाने पर

 
ज़िन्दगी के इस मोर पर खुशियों की सौगात मिली
वक़्त ने कहा ले अनजाने की तुझे किस्मत मिली
वक़्त झरनों सा बहता , जा रहा है कहता हुआ
दिल के गहराइयों में एक अंजना डूबा मिलेगा
दिल के इन् वादियो में चाहत का मौसम है
एक अनसुनी अनजानी जैसी कहानी है
 
इस बदलती ज़िन्दगी में
कोई अंजना अपना हुआ तो कोई अपना अंजना हुआ
बदलती बुझती ज़िन्दगी में जीने की यह चाह मिली
यूँ कहो की अब मुझे मेरी ज़िन्दगी मिली ...
 

No comments:

Post a Comment

"माया "

इस माया की दुनिया ने , किस माया में डाला है  माया की ही क्या  मोह माया है , क्या होना है क्या करना है माया ने बताया है ,  माया के इस जाल से ...